Encounter in Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर एक जवान शहीद

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। जानकारी के अनुसार पुलावामा के डालीपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है। ..

कश्‍मीर:-कश्‍मीर, एएनआइ। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की भी खबर है। जानकारी के अनुसार, पुलावामा के डालीपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि फायरिंग अब भी जारी है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक आतंकी अब भी एक घर में छिपा हुआ है। इस बीच सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर कर्फ्यू लगा दिया है।

एनकाउंटर अब भी जारी है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक आतंकी अब भी एक घर में छिपा हुआ है। इस बीच सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर कर्फ्यू लगा दिया है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा के निकट एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। मेंढर तहसील के देहरी दबासी में अग्रिम इलाके में गश्त के दौरान जवान ने बारूदी सुरंग पर पांव रख दिया, जिसके कारण विस्फोट हो गया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आतंकी कुछ ज्‍यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक कई मुठभेड़ सेना और आतंकियों के बीच बीते दिनों में हुई हैं। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल वादी में हिंसक प्रदर्शनों में 60 प्रतिशत की कमी आई है, जिसकी वजह से सुरक्षाबलों की तरफ से पैलेट गन का इस्तेमाल भी कम किया गया है। इस साल अब तक उपलब्ध पैलेट स्टॉक का 10 प्रतिशत भी इस्तेमाल नहीं किया जा सका है। हालांकि इसकी वजह मानवाधिकारों के कथित झंडाबरदारों और विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से पैलेट गन के मुद्दे पर मचाया जाने वाला सियासी शोर कदापि नहीं है। इसके बजाय पैलेट गन के इस्तेमाल में कमी के पीछे कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अपनाए जाने वाले स्टैंडर्ड आपरेशनल प्रोसीजर (एसओपी) में बदलाव के अलावा हिंसक प्रदर्शनों में कमी जिम्मेदार हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.