![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
पीलीभीत संवाददाता
घुंघचाई ( पीलीभीत) बाघ झाड़ियों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया।
पीलीभीत बाघ झाड़ियों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। सूचना के बाद भी विभाग के अधिकारी बाघ को जंगल की ओर ले जाने के लिए कोई कवायद नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों में आबादी क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी से दहशत देखी जा रही है।
सिमराया गांव के रामकुमार खेतों की रखवाली कर रहा था। तभी शुक्रवार को आबादी क्षेत्र में पहुंचे बाघ हमला बोल दिया था। शोर शराबा होने के चलते युवक बाल बाल बच गया था। बाघ झाड़ियों में चला गया जो सोमवार को झाड़ियों से निकलकर हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर लोगो ने विचरण करते देखा। स्थानीय चौकी के वनकर्मी नजर रख शोर- शराबा कर उसे भगाने का प्रयास करते रहे। बाघ की मानीटि¨रग कर रही टीम लौट गई। बाघ को जंगल की ओर ले जाने के लिए फॉरेस्ट विभाग ने अमल करना जरूरी नहीं समझा। इस समय खेतों में गेहूं की कटाई हो रही है। आबादी क्षेत्र में बाघ होने से किसान खौफजदा है। सोमवार को भी युवक पर हमला करने वाले स्थान पर झाड़ियों में बाघ मौजूद रहा। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ को जंगल तक ले जाने में कोई रुचि नहीं दिखाई। अधूरे संसाधनों से बन चौकी के वनकर्मी आते-जाते राहगीरों को बाघ होने की सूचना देकर सतर्क करते रहे हैं। विभाग द्वारा प्रभावी कदम न उठाने से लोगों में दहशत है