
Rga news
जम्मू कश्मीर में गुरुवार को तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकियों की मौत हो गई है। इनमें से जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर भी शमिल है। ..
श्रीनगर:-जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई है। एक पुलसिकर्मी ने बताया कि रोहित कुमार यादव कल मुठभेड़ में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इसके बाद असपताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।
शोपियां जिले के हांदीव गांव में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के संपर्क में थे। पुलिस के मुताबिक, आतंकियों की पहचान यावर अहमद डार, शकील अहमद डार और इशतियाक भट्ट के रूप में हुई है। पुलिस कर्मी के मुताबिक, यावर अहमद डार ने सीरियल हमलों की योजना बनाई थी। पिछले साल जेनपोरा पुलिस गार्ड में हुए आतंकी हमले में भी वह शामिल था, इस हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि रोहित कुमार यादव समेत दो सुरक्षाबल भी शहीद हुए हैं। वहीं एक नागरिक के मारे जाने की भी खबर है।