आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

दैनिक जागरण व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को राबटर्सगंज नगर स्थित धर्मशाला चौक से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली का नेतृत्व स्वीप प्रभारी आरके भारती ने किया।...

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं। ईवीएम का बटन दबाकर करेंगे मतदान, इससे बढ़ेगा लोकतंत्र का मान आदि नारों की गूंज शुक्रवार की सुबह राब‌र्ट्सगंज नगर में रही। जहां दैनिक जागरण व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से वोट के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर धर्मशाला चौक से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व स्वीप प्रभारी आरके भारती ने किया।

मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए दैनिक जागरण व जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मोटरसाइकिल रैली का भी आयोजन किया गया। रैली में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मोटरसाइकिल सवार धर्मशाला चौक, मेन चौक, न्यू कालोनी तिराहा, हाइडिल मैदान, कचहरी रोड, बढ़ौली चौराहा होते हुए पुन: धर्मशाला चौक पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर मतदान के दिन पोलिग बूथ तक पहुंचकर वोट करने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस बार जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, इसके लिए हम सभी को अपनी सहभागिता शत-प्रतिशत करने की जरूरत है। कहा कि 19 मई को सभी लोग सुबह उठकर सबसे पहले मतदान के लिए निकलें। दैनिक जागरण की पहल की सराहना करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि मतदाता जागरूकता हो या फिर समाज के प्रति अन्य दायित्व हर जगह दैनिक जागरण मजबूती से खड़ा रहता है। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस बार जिले का मतदान प्रतिशत 70 से ऊपर हो इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। जिला प्रशासन लगातार जागरूकता के लिए अभियान चला रहा है, इसमें दैनिक जागरण का सहयोग बधाई के काबिल है। स्वीप प्रभारी आरके भारती ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव जनपद के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। जिले का मतदाता जाग चुका है, निश्चित रूप से इस बार 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होगा। बाइक रैली में व्यापार मंडल के लोगों ने भी सहयोग किया। इस मौके पर अनिल केसरी, किशोरी सिंह, राजेश गुप्ता, राजेश बंसल, प्रकाश केसरी, सुरेश केसरी, बबलू, श्याम केसरी, अजय, मुकेश, रवि प्रकाश, जयप्रकाश आदि रहे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.