RGA NEWS
बरेली। स्थानीय नेताओं के विरोध के बाद भी पूर्व विधायक सुल्तान बेग पूरी शान के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और फूल मालाओं से लाद दिया गया। सुल्तान बेग की सपा में वापसी का पूर्व विधायक शहजिल इस्लाम और हाजी गुड्डू विरोध कर रहे थे, लेकिन सुल्तान बेग ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंच कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि सुल्तान बेग जनाधार वाले नेता हैं और इनके पार्टी में वापस आने पर पार्टी मजबूत होगी। सुल्तान बेग की वापसी का फैसला 11 मार्च के बाद लखनऊ में होगा। फिलहाल सुलतान बेग से शीर्ष नेतृत्व ने जिले में पार्टी के लिए काम करने को कहा है।
गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे सुल्तान बेग
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आशीर्वाद लेकर सुल्तान बेग बरेली पहुंचे जहां जंक्शन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। सुल्तान बेग अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे। हालांकि इस बारे में जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव का कहना है कि सुलतान बेग पार्टी कार्यालय जरूर आए थे लेकिन उनका स्वागत नहीं किया गया। वे हमसे मिलने आए थे और उनकी वापसी का फैसला 11 मार्च के बाद लखनऊ में होगा।
पार्टी कार्यालय पर लगा बैनर
भले ही जिलाध्यक्ष सुलतान बेग को लेकर नपा तुला बयान दे रहे हों, लेकिन शहर भर में लगे सुलतान बेग के होर्डिंग बैनर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि सुलतान बेग के सपा में वापसी की पूरी तैयारी है।