![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
(राहुल गांधी व कुलदीप सिंह सेंगर)
लखनऊ ब्यूरो चीफ
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे रेप के आरोप और रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत मामले पर सवाल उठाए हैं और योगी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'बेटी बचाओ-खुद मारे जाओ।'
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'एक युवती भाजपा MLA पर बलात्कार का आरोप लगाती है| MLA को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस युवती के पिता को हिरासत में ले लेती है| उसके तुरंत बाद पुलिस कस्टडी में उनकी मृत्यु हो जाती है|वहीँ आरोपी भाजपा विधायक अभी भी खुले घूम रहे हैं|'
आपको बता दें कि रविवार को भाजपा विधायक पर रेप का आरोप लगाते हुए रेप पीड़िता ने सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी। वहीं, युवती के पिता की रविवार रात पुलिस हिरासत में मौत हो गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले को शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है।
इस मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत में कहा कि ये मेरे खिलाफ साजिश है। मैं खुद चाहता हूं कि इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच हो और जो भी अपराधी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
घटना पर सफाई देते हुए यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच टीम कर रही है। जो भी आरोपी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जेल अथॉरिटी से भी युवती के पिता की मौत पर पूछताछ की जाएगी।