लखनऊ ब्यूरो
उन्नाव मामले में रेप पीड़िता के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साबित हो गया है कि उसे बेरहमी से पीटा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने लिखा है कि मारपीट में उसकी बड़ी आंत फट गई थी। शरीर पर 14 स्थानों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।
ये चोट 6-7 दिन पुराने होने की भी पुष्टि हुई है। पीड़िता का पिता शॉक में चला गया था और सेप्टीसीमिया होने से शरीर में जहर फैल गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्लागंज घाट पर पीड़िता के पिता के शव का अंतिम संस्कार कराया।
वहीं, पीड़ित परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि मुझे नहीं पता कि अतुल सिंह को गिरफ्तार किया गया है कि नहीं। लेकिन अभी तक कुलदीप सिंह सेंगर को पुलिस ने नहीं पकड़ा, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
पीड़िता बोली कि मेरी जिंदगी बर्बाद करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए। इससे पहले यूपी डीजीपी ने बयान जारी कर कहा है कि बीजेपी के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लखनऊ की क्राइम ब्रांच की टीम को उनके खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर अतुल को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने कहा है कि अतुल सिंह के खिलाफ अब वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।