
RGA News
कन्नौज:-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम के पास अनियंत्रित हुई टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकरा गई। बस में 85 यात्री सवार था, दुर्घटना के बाद घायल बीस यात्रियों को टोल प्लाजा पर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को रवाना कर दिया गया।
रायबरेली के सिगनी दिसौसी निवासी चालक राहुल सिंह टूरिस्ट बस लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रहे थे। बस में करीब 85 यात्री सवार थे। सोमवार आधी रात आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे तालग्राम के पास से टूरिस्ट बस गुजर रही थी। इस बीच अचानक चालक को झपकी आ गई और बस डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही उसमें सवार 85 यात्रियों में चीख पुकार मच गई। एक्सप्रेस वे से गुजरे वाहन सवारों ने पुलिस व यूपीडा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एनसीसी पेट्रोलिंग टीम ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालने के बाद पास के टोल प्लाजा पर पहुंचाया। जख्मी बीस यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद यात्रियों को दिल्ली रवाना किया गया।