
RGA News
चाकुलिया( पूर्वी सिंहभूम):- पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा इलाके में आग लगने से तीन लोगों के आशियाने जलकर राख हो गए। प्रखंड के जयपुरा गांव के टुकलीसाई टोला में यह हादसा सोमवार की देर रात हुआ। यहां कुटु साव, ममता साव और सुधीर साव के घर में आग लग लग गई। देखते ही देखते घर सहित सबकुछ राख हो गया।
जिस समय आग लगी घरों के सभी सदस्य सो रहे थे। जब आग की लपटें उठी तो सबों की नींद टूटी और सभी किसी तरह घरों से बाहर निकले। आग बुझाने की कोशिश की गई। आसपास के लोग भी दौड़े। लेकिन आग तबतक घरों को राख कर चुकी थी। सुबह मामले की जानकारी मिली तो स्थानीय विधायक कुणाल षाड़ंगी गांव पहुंचे और हाल देखा। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि वे क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रयास करेंगे।