
RGA News
बीसलपुर में मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक बेकाबू निजी बस ने स्कूटी को रौंद दिया। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।...
पीलीभीत:- बीसलपुर में मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक बेकाबू निजी बस ने स्कूटी को रौंद दिया। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हाे सकी है।
बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव भैसूड़ा निवासी रमेश चंद्र मंगलवार सुबह स्कूटी से अपनी बेटी प्रीति के घर दूध पहुंचाने जा रहे थे, तभी रास्ते में एक बुजुर्ग महिला के लिफ्ट मांगने पर उन्होंने स्कूटी पर बिठा लिया था। जैसे ही वह बारहपत्थर चौराहे के नजदीक पहुंचे, वैसे ही एक तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस को लेकर चालक फरार हो गया। सूचना पर सीओ प्रवीण मलिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की जानकारी रमेश चंद्र के परिजन को दी गई तो वे लोग भी वहां पहुंच गए। रमेश के साथ स्कूटी पर बैठी महिला कौन थी, इसकी अभी तक शिनाख़्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से इसकी जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।