आइएसबीटी के पास बने दो होटलों में लगी भीषण आग, पांच लाख का नुकसान

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

ऊं साईं राम भोजनालय और उसके बगल में बने होटल में लगी आग। आसपास हैं कई और होटल। मच गई थी भगदड़। ...

आगरा:-आगरा-दिल्‍ली हाईवे पर स्थित आइएसबीटी के पास मंगलवार शाम अचानक एक भोजनालय पर सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते लपटें विकराल हो गईं। आग एक पेड़ तक पहुंची और इसके बाद बगल में स्थित होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास दर्जनों और होटल एवं दुकानें होने के कारण घटनास्‍थल पर भगदड़ मच गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आइएसबीटी अचानक ऊं साईं राम भोजनालय में से आग की लपटें उठने लगीं। यहां एक सिलेंडर से गैस लीकेज हो रही थी, इसी ने आग पकड़ी। देखते ही देखते आग की लपटें फर्नीचर और फाइबर शीट तक पहुंच गईं। इसके बाद बाहर पेड़ और बगल में स्थित होटल भी चपेट में आ गए। आग की विकरालता इतनी अधिक थी कि होटल की छत पर आग की लपटें पहुंच गईं थीं। पुलिस को सूचित कर दमकल की दो गाडि़यों को बुला लिया गया और आग को बुझाने के प्रयास शुरू हो गए। स्‍थानीय लोगों को भय था कि कहीं आसपास बने अन्‍य प्रतिष्‍ठानों तक आग की विकरालता न पहुंच जाए। हालांकि दमकल कर्मियों ने काफी देर मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक भोजनालय और होटल में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका था। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.