![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
तेलंगाना की सीमा से लगे एक गांव में मक्के की खेत में जहरीला अंकुरित चारा खाने से करीब 62 गायों की मौत हो गई।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 30 अन्य गायें बीमार पड़ गईं और उनका इलाज चल रहा है। पशुओं के मालिक गुंडाला लक्ष्मैया ने रविवार को पशुओं को घास चरने के लिए खुला छोड़ दिया था जिस दौरान पशुओं ने जहरीला अंकुरित अनाज खा लिया और नजदीक के तालाब में पानी पिया।
इसके बाद गायें एक - एक कर मरने लगीं और 56 गायें सोमवार की सुबह तक मर चुकी थीं। पशुपालन विभाग के उप निदेशक ई मदन मोहन ने कहा कि छह पशुओं की मौत मंगलवार की सुबह हुई। उन्होंने कहा कि हाइड्रोक्लोरिक एसिड के कारण पैदा हुए जहर से पशुओं की मौत हुई।
बीमार जानवरों का इलाज करने वाले पशु चिकित्सक एम. हनुमंत राव ने कहा, 'फसलों की कटाई के बाद मक्के के अंकुरित अनाज जहरीला हो गए। किसान को इस बात की जानकारी नहीं थी और उसने पशुओं को चरने के लिए खुला छोड़ दिया।'