कन्नौज और बांदा में हादसों ने ले ली छह की जान, तीस से ज्यादा घायल

Praveen Upadhayay's picture

कानपुर संवाददाता 

यूपी के दो जिलों में बुधवार की सुबह हादसे लेकर आई। कन्नौज और बांदा में सड़क हादसों के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

बांदा में फसल काट कर लौट रहे मजदूरों से भरी ट्राली पलट गई। जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 25 अन्य लोग घायल हो गए। नेशनल हाइवे पर मटौन्ध थाना क्षेत्र की इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया। 

उधर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे के दौरान कन्नौज के फगुआ गांव में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक गाड़ी डिवाइडर तोड़कर विपरीत साइड पर पहुंच गई थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। घायलों को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है।  

दूसरी कारों पर सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल

डिवाइडर से टकराई क्षतिग्रस्त कार

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे में सपा संरक्षक मुलायम सिंह के करीबी योग गुरु और कांग्रेस नेता समेत तीन की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हैं।बुधवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज की तिर्वा कोतवाली अंतर्गत फगुहा भट्ठा के पास तेज रफ्तार तीन कारों की अचानक टक्कर हो गई। इसमें सफारी कार सवार इटावा के पुरबिया टोला निवासी शिक्षाविद, योग गुरु व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी कर्मक्षेत्र महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी पति वर्मा, पुरबिया टोला के निवासी कांग्रेस नेता धर्म राज वर्मा समेत एक अन्य की मौके पर मौत हो गई है।

दूसरी कारों पर सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में वैगन आर कार सवार लखनऊ के हुसैनगंज के जय नारायणपुर निवासी अंकुर कुमार पुत्र अजीत कुमार व उसके दोस्त आदित्य को गंभीर चोटें आई हैं। बाकी घायलों व मृतक की शिनाख्त की कोशिश में पुलिस जुटी है। हादसा एक्सप्रेसवे पर कार चढ़ने के दौरान अचानक विपरीत दिशा से वाहन आने के कारण होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.