RGA News
हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से हुए चार करोड़ की कर चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है।
सीएम फ्लाइंग का दावा है कि आरोपियों ने सरकार को चार करोड़ रुपए का चूना लगाया था। डीएसपी दिनेश यादव की शिकायत पर सेंट्रल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 ,467, 471 ,120 बी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया है।
पुलिस ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी अनिल बेनीवाल, राकेश शर्मा, इंस्पेक्टर राधेश्याम, प्रवीण पुंजानी, विशंभर और विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज है। वहीं ठेकेदार रघुवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह और नीरज सचदेवा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।