
RGA News
बरनाला : वाइएस स्कूल में प्रि. विंमी पुरी के नेतृत्व में 5वीं से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में करवाए टेबल टेनिस मैच में 16 व चेस मैच में भी 16 विजेता खिलाड़ियों को प्रबंधकों द्वारा सम्मानित किया गया। पुष्पा मित्तल ने बताया कि टेबल टैनिस में स्कालर अनमोलप्रीत, वरुण सिगला, हर्षित, जैवी व आशिमा ने पहला, विक्टर, परमिदंर, भावेश, दक्ष, जतिन ने दूसरा व लविशप्रीत, उत्कर्ष, जशप्रीत जस्सी व इंद्रजीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस तरह चैस मैच में स्कालर आदित्य भारती, ॠतिका, पीयूष, गोपाल कृष्ण, विनायक व रमनप्रीत ने पहला, अनुश परनम, इनायत, दिवांश, पीयूष गोयल ने दूसरा व नूरजीत, परनव, अभ्यावीर जैकी व लवीशप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रोफेसर दर्शन कुमार, डायरेक्टर वरुण भारती ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।