![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
निरंजनी अखाड़ा के सचिव और मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बुधवार देर शाम एसएमजेएन कॉलेज में वार्ता कर अपनी जान का खतरा बताया। उन्होंने कहा कि महंत रामानंद पुरी के फर्जी चेक भुगतान को लेकर उन पर दबाव बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत वे जल्द ही एसएसपी से मिलकर करेंगे।
यह मामला रामानंद इंस्टीट्यूट से जुड़ा हुआ है। रामानंद इंस्टीट्यूट के पूर्व में चैयरमेन रहे महंत रामानंद पुरी के कुछ लोगों ने फर्जी हस्ताक्षर कर ज्वालापुर स्थित एक बैंक से करीब आठ लाख रुपये की नकदी निकाल ली थी। बताया जा रहा है कि कई अन्य लोगों के पास रामानंद पुरी के फर्जी हस्ताक्षर किए चेक मौजूद है। रामानंद पुरी के स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी जगह प्रबंधक ने निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी को रामानंद इंस्टीट्यूट का चैयरमेन बनाया था। बुधवार को रविंद्र पुरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ महिला और पुरुष फर्जी चेक भुगतान को लेकर उन पर दबाव बना रहे है। आरोप है कि बीते कुछ दिनों से असलहा धारी भी उनका पीछा कर रहे है। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि इस संबंध में जल्द ही एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से मुलाकात करेंगे। बताया कि इंस्टीट्यूट के प्रबंधन, पदाधिकारियों और सदस्यों को भी डरा-धमकाया जा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की है। इससे पहले भी कुछ असलहा धारी रामानंद इंस्टीट्यूट पहुंच गए थे।