![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
गेहूं की कतराई कर मंगलवार रात वापस घर की लौट रहा एक युवक टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया। यह देख परिजनों ने उसे किसी तरह से तार से छुड़ाया। हालत गंभीर देख परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी सांसें थम गईं।
थाना क्षेत्र के चक इटैली गांव का रहने वाला मंजीत रैदास गांव में ही कक्षा आठ में पढ़ता था और साथ परिवार का सहयोग करने के लिए मजदूरी भी करता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात खेतों में गेहूं की कतराई होनी थी, जहां वह देर शाम परिजनों के साथ गया था। कतराई होने के बाद करीब एक बजे सभी लोग घर वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में टूटे पड़े एलटी लाइन के एक तार की चपेट में आकर मंजीत चिपक गया। यह देख परिजनों में हड़कम्प मच गया और उसे तार से अलग किया। जिसके बाद वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। हालत गंभीर देख परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां गंभीर हालत को देखकर डाक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में मंजीत की सांसें थम गईं। शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।