3100 महिलाओं ने सिर पर उठाया कलश

Praveen Upadhayay's picture

बरेली संवाददाता अमरजीत सिंह

संवाददाता बरेली : धर्म जागरण समन्वय की ओर से मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान श्रीराम के जयकारों से यात्रा मार्ग गूंज उठा। सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू कलश यात्रा में 3100 पीतांबरधारी महिलाओं ने नाथनगरी के सात नाथ का जल, गंगाजल और पंचद्रव्य से पूजित कलश को सिर धारण करके शामिल हुई।...

जागरण संवाददाता, बरेली : धर्म जागरण समन्वय की ओर से मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान श्रीराम के जयकारों से यात्रा मार्ग गूंज उठा। सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू कलश यात्रा में 3100 पीतांबरधारी महिलाओं ने नाथनगरी के सात नाथ का जल, गंगाजल और पंचद्रव्य से पूजित कलश को सिर धारण करके शामिल हुई। महापौर डॉ. उमेश गौतम, मुख्य यजमान डॉ. अनिल शर्मा, कथा संयोजक राकेश शर्मा, महामंत्री संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद बंसल, पवन अरोरा समेत अन्य पदाधिकारियों ने रामायण को सिर पर रखकर साथ चले। वहीं कथा मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज बग्घी पर विराजमान रहे। जगह-जगह हुआ स्वागत

कलश यात्रा समिति संयोजक प्रेमा पानू, नीतू गोस्वामी के नेतृत्व में बैंडबाजों की धुन पर गांधी नगर, राजेंद्र नगर, जनकपुरी, प्रभातनगर, प्रेमनगर, नेहरू पार्क होते हुए कथा स्थल एमबी इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई। जगह-जगह यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में इंदू सेठी, नीलम जेठा, दीपिका मिश्र, सरोज अग्रवाल, डॉ. अनीता त्यागी, चंचल गंगवार, अनुराधा खंडेलवाल, कल्पना शंखधार आदि शामिल रहीं।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.