शौचालय निर्माण में फिर साबित हुए फिसड्डी

Praveen Upadhayay's picture

बरेली संवाददाता 

बरेली: पंचायती राज विभाग की लापरवाही के कारण बरेली मंडल का शाहजहांपुर जिला ओडीएफ की रेस में लगातार पिछड़ता जा रहा है। शासन के आदेश पर चले विशेष अभियान में भी यहां के अफसरों ने किरकिरी करा दी। अधिकारियों व स्वच्छाग्रहियों की फौज लगाने के बाद भी शौचालय निर्माण का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया, जबकि पड़ोसी जनपद बदायूं ने शाहजहांपुर से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा लक्ष्य होने के बावजूद ज्यादा काम करा दिया।

शासन ने 13 मार्च से 10 अप्रैल तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान चलाया था। जिसके तहत जिले में दो चरणों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद डीएम अमृत त्रिपाठी ने दूसरे चरण में 8479 शौचालयों बनवाने के लिए दो से 10 अप्रैल तक का समय दिया था, जो पूरा नहीं किया जा सका। यह स्थिति तब जबकि शौचालय निर्माण की खराब प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री नाराजगी जता चुके हैं। पांच अप्रैल को स्वयं मुख्य सचिव ने इसकी समीक्षा की थी। उन्होंने शौचालयों का शत प्रतिशत निर्माण पूरा कराने का आदेश दिया था, पर जिले में कोई सुधार नहीं आया। चेतावनी का भी नहीं असर

स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। यही कारण है कि शासन इसमें किसी तरह की कोताही नहीं चाहता, पर जिले में अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं है। जो जिला 31 दिसंबर 2017 तक ओडीएफ हो जाना चाहिए था, वहां अब तक 50 फीसद शौचालयों का निर्माण कार्य सही से पूरा नहीं हुआ है। जो शौचालय बने हैं उनके निर्माण व आवंटन में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। निकल रही हैं गड़बड़ियां

पिछले दिनों नमामि गंगे योजना के तहत ओडीएफ घोषित किए जा चुके गांव छीतेपुर में बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली थी। जांच के दौरान कागजों पर जितने शौचालय दर्शाए गए थे, उतने हकीकत में नहीं बने मिले। जिसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी गई थी। गड़बड़ियों को देखते हुए अभियान की कमान डीएम ने स्वयं संभाली है। प्रत्येक गांव में नोडल अधिकारी तैनात किए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों का सहयोग न मिल पाने के कारण काम पूरा नहीं हो पा रहा है। जिला- बरेली

शौचालय का लक्ष्य 15465

बने शौचालय 13447

प्रगति प्रतिशत 86.91

जिला - बदायूं

शौचालय का लक्ष्य 40969

बने शौचालय 43396

प्रगति प्रतिशत 105.92 जिला - पीलीभीत

शौचालय का लक्ष्य 17483

बने शौचालय 17526

प्रगति प्रतिशत 100.25 जिला - शाहजहांपुर

शौचालय का लक्ष्य 15251

बने शौचालय 12189

प्रगति प्रतिशत 79.92

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.