![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली: बरेली संवाददाता अमरजीत सिंह
नगर निगम में जिसने भी नेता बनकर अतिक्रमण रोकने की सिफारिश लगाई उसको सबसे ज्यादा मुसीबत झेलनी पड़ी है. बुधवार को ई-रिक्शा चालकों की फरियाद लेकर गए नगर निगम पहुंचे मनजीत कोर को मिशन मार्केट का मामला उठाना महंगा पड़ गया.
मेयर ने कहा कि नाले पर बनी दुकानों को दो दिन के अंदर हटा लिया जाए. काफी दिनों से ई-रिक्शा चालकों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे अपने को भाजपा नेता बताने वाले मनजीत कोर को मेयर डॉ. उमेश गौतम ने जमकर लताड़ लगाई है.
उन्होंने मेयर से मिलकर मिशन मार्केट का मुद्दा उठा दिया. कसूर उनका इतना था कि उन्होंने अपने को भाजपा नेता बताते हुए मेयर से अतिक्रमण न हटाने और दुकानदारों को राहत देने की सिफारिश कर दी. फिर मेयर के तेवर भी तल्ख हो गए.
उन्होंने मनजीत कोर से कहा कि तुम तो छोटे नेता हो बड़े नेताओं तक की अतिक्रमण हटाओ अभियान पर एक नहीं सुनी है. नालों पर बनी दुकानें अवैध हैं. उन्हें दो दिन के अंदर खुद ही हटा लें वरना नगर निगम अभियान के दौरान अतिक्रमण तोड़ेगा.