देवरिया में गांधी प्रतिमा के सामने शाम तक उपवास पर बैठे रहे भाजपाई

Raj Bahadur's picture

RGA News

पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को उपवास पर बैठे रहे। पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह दस बजे नगरपालिका परिषद स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठ गए। शाम तक चले उपवास में दल के अधिकांश विधायकों, सांसदों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

पार्टी नेतृत्व ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय उपवास पर रहने का निर्देश दिया था। इसी के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने विपक्ष पर अलोकतांत्रिक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उपवास रखा। पार्टी ने इस उपवास को लोकतंत्र बचाओं कार्यक्रम का नाम दिया था। देवरिया नगरपालिका परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास उपवास पर बैठने के पहले सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण संसद में काम नहीं हो पाया। एनडीए के सभी सांसदों ने 23 दिन का वेतन न लेने का शपथ पत्र लोकसभा अध्यक्ष को सौंप कर यह साबित किया है कि अगर जनता का काम नहीं होगा तो हम लोग वेतन नहीं लेंगे। हम कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर विपक्ष की पोल खोलने का कार्य करेंगे। उपवास शाम तक चला। 

इस दौरान बरहज विधायक सुरेश तिवारी, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश शुक्ल, जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, क्षेत्रीय मंत्री रामधनी गौड़, गोरखपुर के प्रभारी विजय बहादुर दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे, विश्वम्भर मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह, मारकण्डे शाही, भूपेन्द्र सिंह, विजय राय, देवरिया के सांसद के निजी सहायक शशि मिश्र आदि मौजूद थे। 

दो मंत्री, एक सासंद व एक विधायक नहीं रहे मौजूद

जिला मुख्यालय पर आयोजित उपवास में सदर सांसद कलराज मिश्र, पथरदेवा के विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही, रुद्रपुर के विधायक व राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद व सदर विधायक जनमेजय सिंह उपवास में मौजूद नहीं थे। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.