RGA News
जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को भी धरना जारी रहा। लोगों ने कहा कि प्राधिकरण लागू कर जिले की जनता को परेशान व गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। फैसले को वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। पिछले दिनों की भांति गुरुवार को भी चौघानपाटा गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोग एकजुट हुए।
इसके बाद लोगों ने जमकर डीडीए के विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरने में वक्ताओं ने कहा कि प्राधिकरण के विरोध में भिकियासैंण, मजखाली, रानीखेत, चौखुटिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों से भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कहा कि प्रशासन द्वारा प्राधिकरण के नए-नए नियमों की जानकारी लगातार हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा लगातार जिले की जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। समिति के लोगों ने प्राधिकरण के फैसला समाप्त नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा। शासन अगर अपने फैसले पर अडिग रहा तो समिति के लोग मजबूरन न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होगी। धरना प्रदर्शन में आनंद सिंह ऐरी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, प्रताप सत्याल, जया टम्टा, पुष्पा सती, अनिता रावत, प्रकाश चंद्र जोशी, अख्तर हुसैन, सिकंदर पंवार, युसूफ तिवारी, हर्ष कनवाल, मदन डांगी, हेम चंद्र जोशी, मनोज सनवाल, मुहम्मद शब्बीर, महेश परिहार, रोहित कार्की, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सुंदर लाल, हेम जोशी, ललित पंत, चंदन सिंह रौतेला, दीवान राम आदि लोग मौजूद रहे।