Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानलेवा हो सकती है लू और गर्मी

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

Weather Update राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ेगी।...

जोधपुर:-लगातार बढ़ते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। साथ ही आशंका व्यक्त की है कि अगले कुछ दिनों में जानलेवा लू और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी का अनुमान जताया है।

मालूम हो कि राजस्थान के मारवाड़ सहित पूरे प्रदेश में गर्म सतही हवा के कारण झुलसाने वाली गर्मी बढ़ती जा रही है। भीषण गर्मी और सूरज के तीखे तेवरों के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। दिन के वक्त लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं। जिन्हें किसी काम से बाहर निकलना भी पड़ रहा है, वह खुद को बहुत बचाकर और पूरा शरीर ढककर निकल रहे हैं। ऐसे में गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में 28 से 31 मई तक तेज लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण 31 मई तक तेज लू चलने की संभावना है। नौ तपा के चलते संभागभर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का अंदेशा जताया है। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के साथ ही गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ से आ रही गर्म सतही हवा के कारण झुलसाने वाली गर्मी और बढ़ेगी।

अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में पारा दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। दिन के अलावा अब रात के तापमान में हो रही बढ़ोतरी ने रात में भी गर्मी का अहसास बढ़ा दिया है। मौसम विभाग और पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव का दौर चलेगा। मानसून के केरल पहुंचने और आगे बढऩे तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घण्टे में थार प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की आशंका है। प्रदेश के सीकर, झुंझुनूं, बूंदी, चितौडग़ढ़, धोलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमोधोपुर, टोंक, चूरू, जैसलमेर, बाड़मेर ,नागौर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, पाली, जालौर जिलों में लू का असर देखने को मिलेगा।जोधपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ चुका है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.