भाजपा सांसद बोले-आगरा के डीएम बेईमान

Praveen Upadhayay's picture

आगरा संवाददाता

आगरा फतेहपुर सीकरी के सासद चौधरी बाबूलाल गुरुवार को फिर आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल के खिलाफ मुखर हो गए। उन्होंने सार्वजनिक रूप से उन्होंने बेईमान बता दिया।

आगरा जिले के बिचपुरी में आयोजित धरना-प्रदर्शन में मंच से सांसद ने तीखी आवाज में कहा कि जिलाधिकारी है बेईमान। उन्होंने किसान बर्बाद हो रहे हैं, वह किसानों के नुकसान का सही आंकलन कराएं। हम या कोई भी विधायक डीएम के पास नहीं जाएंगे। सांसद के बोल यहां ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि डीएम जनता के सेवक हैं वह आएं हमारे पास। वह चाहे तो जिलाध्यक्ष के आवास पर कर सकते हैं मुलाकात। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर जिलाधिकारी में सुधार नहीं हुआ तो सड़कों पर करूंगा आदोलन। काबिलेगौर है कि सांसद पूर्व में जिलाधिकारी पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगा चुके हैं और प्रधानमंत्री को उनके खिलाफ पत्र भी लिख चुके हैं।

यह था पहले का मामला

सांसद बाबूलाल ने तीस मार्च को पीएम को पत्र लिखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह पत्र शनिवार को वायरल हुआ। शिकायती पत्र में सांसद चौ.बाबूलाल ने लिखा है कि 26 मार्च को मेरे लोकसभा क्षेत्र में सिविल एंक्लेव व रोड का शिलान्यास डीएम ने एससी आयोग के अध्यक्ष व सांसद रामशंकर कठेरिया से कराया था। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता को मेरा नाम दर्शाया था, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से इसकी सूचना दी गई और न बुलाया गया। अलबतिया चौराहा से कलवारी होते हुए सौ फुटा रोड तक की सड़क की स्वीकृति मैने दिलाई, लेकिन सड़क का शिलान्यास आगरा सांसद कठेरिया से कराया गया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की मीटिंग में डीएम आते नहीं हैं। डीएम गौरव दयाल ने जिले के जनप्रतिनिधियोंमें खुलकर गुटबाजी करा रखी है। इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है। डीएम तमाम गलत कार्यो में संलिप्त हैं, खासतौर से खनन आदि में। सदर एसडीएम श्यामलता आनंद, अरुण कुमार यादव और किरावली के पूर्व एसडीएम अरुण कुमार सिंह द्वारा डीएम के कहने पर नियमों के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है। तबकले हाउस की जमीन बिल्डरों को कम कीमत पर फ्री-होल्ड कर दी गई है। यह जमीन सिविल कोर्ट के सामने एमजी रोड पर है। तीन तरफ से रोड से लगी हुई है। इस मामले की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराई जाए।

घर बैठकर होगी बात

एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का कहना है कि शिकायत की है तो घर में बैठकर बात करेंगे। सार्वजनिक रूप से नहीं बोलूंगा।

दोबारा होगा शिलान्यास

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक शिकायत करने पर सांसद चौ.बाबूलाल को भरोसा मिला है कि सिविल एंक्लेव का शिलान्यास दोबारा होगा, दोबारा पत्थर लगेगा। इसकी पुष्टि सांसद चौ.बाबूलाल ने भी की है। इधर, उन्होंने अचानक बागी तेवर क्यों, एससी एक्ट पर पार्टी लाइन से हटकर सुप्रीमकोर्ट के फैसले का स्वागत क्यों, परदे के पीछे आखिर क्या चल रहा है, इस विवाद का राजनीतिक इम्पैक्ट क्या होगा, जैसे सवालों का जवाब देने से परहेज किया।

एक म्यान में दो तलवार

भाजपा में स्थानीय स्तर पर रामशंकर कठेरिया को चौ.बाबूलाल के सांसद बनने के बाद से चुनौती मिली। क्योंकि वर्ष 2014 में जिले में पहली बार पार्टी के दो सांसद चुने गए। सियासी जानकारों का कहना है कि एक म्यान में दो तलवार कैसे रहें। ये व्यक्तिगत विवाद नहीं हैं, सियासी वर्चस्व को लेकर विवाद है।

डीएम बोले, मैंने कुछ गलत नहीं किया

डीएम गौरव दयाल का कहना है कि सिविल एंक्लेव के शिलान्यास में सांसद राम शंकर कठेरिया को बुलाया गया था। वे एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं। पीडब्ल्यूडी ने सांसद बाबूलाल को निमंत्रण पत्र भेजा था। फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा। जो भी पत्थर फतेहपुरसीकरी संसदीय क्षेत्र में लगे हैं, वे संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए। कुछ में गलतियां थीं, जिन्हें फौरन ठीक कराया गया। जो भी आरोप लग रहे हैं। वे निराधार हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.