![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
हरदोई संवाददाता
हरदोई : पाली थाना परिसर में गुरुवार को नगर के सभी व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
हरदोई : पाली थाना परिसर में गुरुवार को नगर के सभी व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में सभी को दिशा निर्देश देकर 14 अप्रैल की शाम तक अतिक्रमण को हर हाल में हटाने के दिशा निर्देश दिए गए।
ईओ अवनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि 14 अप्रैल तक सभी व्यापारियों को समय दिया गया है कि उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण वह स्वयं हटा लें। अन्यथा उपजिलाधिकारी व पुलिस की मौजूदगी में नगर पंचायत द्वारा खुद अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी दुकानदार की होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने गुमटी या तख्त तक सड़क पर रख लिए हैं वह तत्काल हटा लें। व्यापारियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप ¨सह ने व्यापारियों को समझाते हुए कहा कि नगर व क्षेत्र के लोगों को अतिक्रमण के कारण कोई समस्या उत्पन्न न हो यह जिम्मेदारी व्यापारियों की भी है। प्रत्येक दुकानदार नाली के पीछे ही अपना सामान रखे। व्यापारियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए ईओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि गर्मी के कारण जिन लोगों ने दुकान के ऊपर टीन आदि धूप से बचने के लिए लगा रखा है वह फिलहाल लगाए रखे, मगर एक सीमित दायरे में ही लगाएं। उन्होंने कहा कि 15 से 20 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा। इस दौरान बबलू दीक्षित, गणेश मिश्र, संतोष बाजपेई, अर¨वद बाजपेई, मारूफ, मंजेश ¨सह, अजीत गुप्ता, विमलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
व्यापारियों ने लगाया भेदभाव का आरोप : मल्लावां कोतवाली परिसर में अतिक्रमण हटाने के संबंध में आयोजित बैठक में ईओ मुकेश निगम ने व्यापारियों को बताया कि कस्बे में आगामी 18 से 20 अप्रैल तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। व्यापारी लोग पीडब्लूडी की परिधि में आ रहे हैं। वह लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें। उन्होंने बताया कि बड़े चौराहे पर खड़ी होने वाली मैजिक, डग्गामार वाहन अब राघौपुर रोड स्थित रामलीला मैदान में खड़े किए जाएंगे। इसके लिए मैदान में हैंडपंप, शौचालय और यात्रियों के लिए टीनशेड की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही रोडवेज बसे संडीला रोड स्थित रेलवे क्रा¨सग के निकट खड़ी कराई जाएंगी, ताकि चौराहे पर जाम की स्थिति से बचा जा सके। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीलेश गुप्ता ने कहा कि पालिका भेदभाव कर रही है। अतिक्रमण सभी का एक समान हटाया जाए, नहीं तो इसका विरोध किया जाएगा। इस मौके पर विशाल जायसवाल, नीलेश गुप्ता, अजय यादव, सुभाष गुप्ता, श्यामू, रमा, विनोद, राजन आदि मौजूद रहे।