
बरेली संवाददाता
सिविल लाइंस के संजय एंटरप्राइजेज के शोरूम में भीषण आग से आठ दुकानें जलकर राख हो गई. इनमें रखी साइकिलें, ट्रेडमिल, बच्चों के खिलौने व अन्य सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया. फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू किया.
कैंट में रहने वाले कारोबारी नरेंद्र सेठी का सिविल लाइंस में कोतवाली के सामने संजय इंटरप्राइजेज के नाम से शोरूम है. मॉडर्न साइकिल से लेकर ट्रेडमिल बच्चों के खिलौने समेत काफी सामान है. बुधवार रात करब 10 बजे वह शोरूम बंद कर अपने घर गए थे.
रात किसी वक्त शॉर्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गई. इसकी जानकारी सुबह तक किसी को नहीं लगी. सुबह चौकीदार ने धुआं निकलते देख मामले की सूचना नरेंद्र सेठी को दी. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को बताया गया. जिस पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां वहां पहुंच गई.
शोरूम खोलते ही आग और धुएं का गुबार बाहर फूट पड़ा. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की चार और गाड़ियों ने आग बुझाई. शोरूम में रखे ट्रेडमिल साइकिल, खिलौने, फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया. व्यापारी ने लाखों रुपए के सामान के नुकसान होने की आशंका जताते हुए फायर ब्रिगेड को तहरीर दी है.