रोल नंबर लेने पहुंचे अभिभावक लौटे मायुस, विभाग ने दोपहर को जारी की लिस्ट

Praveen Upadhayay's picture

संवाददाता हरियाणा

संवाददाता, अंबाला : 134 ए के तहत जरूरतमंद छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिला पाने की डगर आसान नहीं है। इसका अंदाजा 15 अप्रैल को होने वाली परीक्षा से पहले रोल नंबर लेने पहुंचे छात्रों व अभिभावकों ने बृहस्पतिवार ही लगा लिया। आवेदन के समय खुद छावनी स्थित बीईओ कार्यालय से अभिभावकों को रोल नंबर मिलने का समय 12 व 13 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दिया गया था। मगर शिक्षा विभाग सुबह तक छात्रों की लिस्ट व शेड्यूल ही तैयार करना भूल गया। अभिभावक व छात्र दूरदराज के क्षेत्रों से किराया खर्च कर जैसे-तैसे कार्यालय पहुंचे तो कर्मचारियों ने दोपहर दो बजे लिस्ट जारी न होने की बात बोलकर पल्ला झाड़ लिया। ऐसी स्थिति में रोल नंबर लेने पहुंचे अधिकतर अभिभावक मायूस होकर वापिस लौट गए तो दूरदराज से पहुंचे अभिभावक कार्यालय में घंटों प्रतिक्षा के लिए बैठे रहे। करीब छह घंटे के बाद बीईओ कार्यालय में लिस्ट जारी होने के बाद अभिभावकों ने रोल नंबर हासिल किए। बता दें कि ब्लॉक टू कार्यालय में छात्रों की लिस्ट जारी हो चुकी है और छात्रों को रोल नंबर 13 अप्रैल तक दिए जाएंगे। ब्लॉक टू में 2 से 3 कक्षा की परीक्षा बकरा मार्केट, 3 से 6 कक्षा की फारूखा खालसा बी वन ब्लॉक व 7 से 12 की बी टू ब्लॉक में होगी।

फोटो - 2

खुद ही सुबह का समय दिया

बीडी फ्लोर मिल के पीछे निवासी कांता देवी का कहना था कि उन्हें आवेदन करते समय 12 अप्रैल को सुबह का समय दिया गया था। पौते के लिए रोल नंबर लेनी पहुंची थी।यहां आते ही दोपहर का समय दे दिया। गर्मी के अंदर वापिस घर जाए या घंटों इंतजार करें यह समस्या खड़ी हो गई।

- फोटो - 3

पूरा दिन ही खराब कर दिया

पंजोखरा निवासी मामचंद ने बताया कि अगर लिस्ट दोपहर को जारी होनी थी तो कम से कम बताना तो चाहिए था। कामकाज छोड़कर यहां पहुंचे और यहां से भी उन्हें छह घंटे बाद आने का समय दे दिया। रोल नंबर के लिए पूरा दिन ही खराब हो गया

फोटो - 4

अभी यह तो दाखिले के समय क्या होगा

शालीमार निवासी सरवेश शर्मा का कहना था कि जब शेड्यूल ही नहीं तैयार था तो उन्हें क्यूं बुलाया गया। न ही यहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है। रोल नंबर लेने के लिए इतनी परेशानी उठानी पड़ रही है तो भला दाखिले तक कितनी परेशानी झेलनी होगी।

वर्जन

134 ए की परीक्षा के रोल नंबर के लिए 12 अप्रैल को दोपहर दो बजे का समय दिया गया था। मेरे संज्ञान में नहीं कि अभिभावकों को सुबह का समय कैसे दिया गया। मी¨टग के बाद दोपहर के समय ही सभी ब्लॉक में लिस्ट व शैड्यूल तैयार कर भेज दिया गया। दोपहर दो बजे से अभिभावकों को रोल नंबर देने शुरू कर दिए।

उमा शर्मा, डीईओ, अंबाला

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.