Rga news
असम के बासूगांव से सुरक्षाबलों ने शनिवार को मुस्लिम फंडामेंटल संगठन (Muslim Fundamental Organisation) के 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।...
चिरांग:-असम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को चिरांग जिले के बासूगांव से मुस्लिम फंडामेंटल संगठन (Muslim Fundamental Organisation) के 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों के छिपे हेने की सूचना मिली थी। सेना के जवानों और चिरांग पुलिस में मिलकर नक्सलियों को पकड़ने के लिए साझा ऑपरेशन चलाया और दोनों नक्सलियों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों नक्सलियों की पहचान मोफजुल इस्लाम और फरमान अली के रूप में हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए दोनों नक्सलियों का संबंध मुस्लिम फंडामेंटल संगठन से है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में कैश, हथियार और गोला-बारूद समेत कई पास्पोर्ट जब्त किया गया है।