उन्नाव रेपकांड: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

Praveen Upadhayay's picture

उन्नाव रेपकांड पर इस समय पूरे प्रदेश में सियासत गर्म है. विपक्षी पार्टियां प्रदेश सरकार को घेरने में लगी हुई है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र होकर इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया.

बड़ा आंदोलन करेगी ‘आप’

बीजेपी विधायक पर लगे रेप के आरोप में फैसले लेने में बरती जा रही हीलाहवाली पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार की इस निष्क्रियता से प्रदेश भर की जनता शर्मसार महसूस कर रही है.

‘आप’ कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर आरोपी विधायक को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर दंड नहीं दिया गया तो जिले भर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकरक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

पीएम और सीएम की चुप्पी पर सवाल

इस मौके पर नवनीत अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर द्वारा महिला से बलात्कार करने, पुलिस और प्रशासन द्वारा पीड़िता को न्याय ना दे पाने, निराश पीड़िता द्वारा मुख्यमंत्री आवास के निकट आत्मदाह की कोशिश और फिर पीड़िता के पिता की थाने में पीट कर हत्या कर दिए जाने से देश और विदेश में सरकार और सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रति लोगों में भारी रोष है.

इसके बावजूद बेशर्मी की इंतिहां यह है कि विधायक ने अपने बचाव में अपने समर्थकों को आगे कर दिया है. बेशर्म, हृदयहीन समर्थक जांच में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने पुलिस और डॉक्टर्स की बेहयायी पर भी रोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ लोग पीड़िता के चरित्र हनन पर भी उतर आए हैं. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने इस मामले में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाया.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश व्यापार इकाई अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, जिला संगठन सचिव बीआर वर्मा, रुहेलखंड जोन विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीता विल्हतिया, सचिव सुभाष झा, मोहम्मद रज़ा, मुज़म्मिल, योगेश वर्मा, संजीव जॉली एवं धर्मेंद्र इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.