चारधाम यात्रा 2018: इस बार बदरीनाथ में तीर्थयात्री कर सकेंगे हिमालयी ऊंट की सवारी

Praveen Upadhayay's picture

गोपेश्वर समाचार सेवा

उत्तराखंड में चमोली जिले में याक पालन को बढ़ावा देने के लिए इस बार बदरीनाथ में 'हिमालयी ऊंट' की सवारी योजना शुरू की जा रही है।

चमोली के पशुपालन विभाग की योजना के अनुसार बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्री और पर्यटक इस बार हिमालयी ऊंट यानी याक की सवारी कर हिमालय के नैसर्गिक सौंदर्य के दीदार कर सकेंगे। फिलहाल यात्राकाल में यहां एक याक उपलब्ध कराया जाएगा। यदि यह योजना कारगर रही तो भविष्य में बदरीनाथ धाम में याक की संख्या बढ़ाकर इसे स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।  

चमोली के पशुपालन विभाग ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया है। विभाग की ओर से योजना के संचालन के लिए जोशीमठ क्षेत्र के गणेशनगर निवासी बृजमोहन को याक उपलब्ध कराया गया है। मुख्य पशुपालन अधिकारी डा. लोकेश कुमार का कहना है कि यदि इस वर्ष बदरीनाथ में याक की सवारी योजना सफल रही तो याकों की संख्या बढ़ाकर इसे स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।  

वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान तिब्बत की ओर से याक का एक समूह भारतीय सीमा क्षेत्र में पहुंच गया था। भारतीय सेना ने इन्हें जिला प्रशासन को सौंप दिया था। तब से चमोली जिले का पशुपालन विभाग इन याकों की देखरेख करता है।

मौजूदा समय में जिले में 13 याक (5 नर व 8 मादा) हैं, जो शीतकाल में सुरांईथोटा और ग्रीष्मकाल में द्रोणागिरी गांव के उच्च हिमालयी क्षेत्र में रहते हैं।

उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में 67 याक हैं। याक हिमालयी क्षेत्र में समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर पाया जाने वाला पशु है। 15 से 20 दिन तक याक बर्फ खाकर भी जीवित रह सकता है,  इसलिए इसे हिमालय का ऊंट भी कहा जाता है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.