बच्चों के परिवारों से मिले तो भावुक हो गए वीरभद्र, नम हुईं आंखें

Praveen Upadhayay's picture

नूरपुर (कांगड़ा) 

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी नूरपुर बस हादसे के शिकार बच्चों के नाम पर खुवाड़ा गांव में स्मारक और पार्क बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस स्मारक और पार्क का निर्माण करवाने में कांग्रेस नेता और वे स्वयं भी सहयोग करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को सिविल अस्पताल नूरपुर और पठानकोट के निजी अस्पताल में भर्ती स्कूल बस हादसे में घायल बच्चों का कुशलक्षेम पूछा।

इसके बाद घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने हादसे का शिकार हुए मासूम बच्चों के शोक संतप्त परिवारों के घर जाकर सांत्वना दी। इससे पूर्व नूरपुर सिविल अस्पताल में पत्रकार वार्ता में वीरभद्र सिंह ने कहा कि यह एक भयावह हादसा था। इसमें 23 मासूम स्कूली बच्चों सहित 27 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए।

स्कूल बस दुर्घटना के बाद गंभीर स्थिति को संभालने में प्रशासन ने सराहनीय भूमिका निभाई। प्रशासन ने उस आपात स्थिति से निपटने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं रखी। पूर्व मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के अलावा बस में सवार अन्य मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई और इस दु:ख की घड़ी से उबारने की प्रार्थना की। उनके साथ पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व सांसद चंद्र कुमार, पूर्व विधायक अजय महाजन, संजय रतन और रणजीत बस्सी आदि नेता मौजूद रहे।

चार बच्चे गंवाने वाले परिवार से मिले तो भावुक हो गए वीरभद्र

वीरभद्र सिंह खुवाड़ा में उस समय काफी भावुक हो गए, जब वे इस हादसे में अपने चार बच्चे गंवाने वाले दो सगे भाइयों के परिवार से मिले। परिवार से मिलते हुए वीरभद्र सिंह की आंखें नम हो गईं। 

वीरभद्र बोले- सड़क हादसों पर ऐसे अंकुश लगाओ
वीरभद्र सिंह ने कहा कि ऐसे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने को सरकार प्रदेश में ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर क्रैश बैरियर लगाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बसों के साथ अन्य यातायात वाहनों की फिटनेस व शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों में किसी तरह का कोई यांत्रिक दोष न हो।

               (परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए) 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.