भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सरकार रही सफल : सीएम

Praveen Upadhayay's picture

हरियाणा/फरीदाबाद

 RGA न्यूज फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सरकार ई-गवर्नेंस को लगातार विस्तार दे रही है और इसके लिए भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सफल रही है। मुख्यमंत्री सेक्टर-12 में 24.25 करोड़ रुपये लागत से नवनिर्मित आबकारी एवं कराधान भवन का उद्घाटन करने के उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नागरिकों को पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली प्रदान करने की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न ठोस कदम उठाए हैं। इस दिशा मे ई-गवर्नेंस को विस्तारित करना भी इस प्रक्रिया में शामिल है। सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग को विभिन्न सरकारी विभागों की कार्य प्रणाली का अहम अंग बनाने के लिए कार्य किया गया है। कार्य प्रणालियां दक्ष व सक्षम होने के साथ-साथ नागरिकों के लिए सरल व सुलभ भी हो सकी हैं। सरकार द्वारा नागरिकों को दी जानी वाली विभिन्न सेवाओं की उपलब्धता का विस्तार किया गया है।

प्रदेश सरकार ने ई-पंजीकरण, करों की ई-अदायगी व रिटर्न की ई-फाइ¨लग, ऑन लाइन अपील, ऑन लाइन असेसमेंट, ई-निविदा, सी-फार्म व विभिन्न आवश्यक फार्म ऑन लाइन जारी करने की सुविधा प्रारंभ की है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित किया हुआ है। रोहतक मे हुए व्यापारी सम्मलेन मे व्यापारियों के कल्यानार्थ व हितों के संरक्षण के लिए कई योजनाएं घोषित की हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश में अनेक जन कल्याणकारी नीतियों व विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है और इन नीतियों को दूसरे प्रदेशों की सरकार भी अनुसरण कर रही हैं।

आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य का 14 प्रतिशत कर राजस्व व कर संग्रहण फरीदाबाद से होता है। पूरे देश में एक अप्रैल से मालवाहक वाहनों के अंतरराज्यीय आवागमन के लिए ई-बिल प्रणाली प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में हरियाणा में इंट्रा-स्टेट योजना के अंतर्गत प्रदेश के क्षेत्र में 20 अप्रैल से माल वाहक वाहनों के आवागमन के लिए भी ई-बिल प्रणाली प्रारंभ कर दी जाएगी। विभाग की आयुक्त व विशेष सचिव आशिमा बराड़ ने अंत में मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

समारोह में विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, महापौर सुमन बाला, उपायुक्त अतुल कुमार, पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो, चेयरमैन अजय गौड़ व धनेश अधलक्खा, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, ग्रीवेंस कमेटी सदस्य एमसी मित्तल, उद्योगपति एचके बत्रा, आरएस गांधी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, महिला जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा मौजूद थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.