RGA Newsव्यूरो चीफ
डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शनिवार की सुबह प्रभात फेरी निकली। बस्ती के सिविल लाइन छात्रावास से निकली रैली में कारंवा बढ़ता गया और वह रैली में बदल गया। अनुयायियों ने ‘जग में है बेमिशाल, डा. आंबेडकर की मशाल’ का नारा लगाकर उन्हें याद किया।
सिविल लाइन से निकली रैली कंपनी बाग, गांधीनगर होते हुए कटेश्वर पार्क पहुंची। जहां पर डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारे लगाए गए। उनके योगदान को बताते हुए लगने वाले नारों में हमेशा याद रखने की बात कही गई। बड़ी संख्या में निकले लोग रोडवेज होते हुए अस्पताल चौराहा से ओपेक चिकित्सालय कैली पहुंचे, जहां पर डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। जिले के अन्य हिस्सों में भी रैली निकली। इस दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारी तैनात रहे। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस बल सतर्क रहा।