![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA NEWS: (लखनऊ)
यूपी में सिपाही भर्ती के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। रजिस्ट्रेशन के लिए 22 फरवरी को अंतिम दिन तक 28 लाख 46 हजार अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था।
भर्ती बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो बोर्ड के 10 वर्ष के इतिहास में सबसे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि तक 28.46 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 22.48 लाख की फीस जमा हो चुकी है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी तय की गई थी। 23 फरवरी को और कितने लोगों ने फीस जमा की है, इसका विवरण सोमवार या मंगलवार तक मिल सकेगा।
अब तक की सबसे बड़ी भर्ती
भर्ती बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा का कहना है कि पुलिस में यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी। इससे पहले वर्ष 2015 में सिपाही के 34,716 पदों के लिए लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। शर्मा ने बताया कि बैंकों से डिटेल आने में थोड़ा वक्त लग रहा है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी तय की गई थी। इसके बाद 24 व 25 फरवरी को बैंकों में छुट्टी के कारण काम नहीं हो सका। ऐसे में बैंकों से डिटेल आने के बाद ही आवेदकों की सही संख्या पता चल सकेगी।
सोमवार तक पूरी होगी प्रोन्नति प्रक्रिया
जीपी शर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। बता दें, 2,306 सब इंस्पेक्टरों का इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन होना है।