Rga news
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। ..
श्रीनगर:-जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंक के खात्मे के मिशन पर लगे हुए हैं। इसी के तहत सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, सुबह सुरक्षाबलों को शोपियां के अवनीरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सुकक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों को आता देख छिपकर बैठे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी आतंकियों की फायरिंग को मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। बताया जा राह है कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय है। दोनों आतंकियों की लंबे समय से सुरक्षाबलों को तलाश थी।