अब किसानों को वितरित की जाएगी निशुल्क गाय

Praveen Upadhayay's picture

संवाददाता  भदोही : अन्नदाताओं व पशुपालकों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए अब ग्रामीणों में निशुल्क गायों का वितरण कराया जाएगा। इसके लिए संभ्रांत लोगों की मदद ली जा रही है। इसके लिए अब तक 30 लाख रुपये एकत्रित किए जा चुके हैं। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र ¨सह मस्त ने अपने आवास पर शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान उक्त बातें कहीं। ।

सांसद वीरेंद्र ¨सह मस्त ने कहा कि संभ्रांतजनों की मदद से 11 हजार अच्छी नस्ल की गायों की खरीद 30 लाख रुपये में की जा रही है। जिन्हें लोकसभा क्षेत्र के चयनित किसानों व पशु पालकों में वितरित किया जाएगा। ताकि लोग दुग्ध उत्पाद के साथ ही गोबर से जैविक खाद का निर्माण कर सकें। कहा कि मोरवा, वरुणा, तालाबों का जीर्णोंद्वार कराकर जल संरक्षण की दिशा में जो काम किया गया, उसका नतीजा यह रहा कि बो¨रग पर लगे प्रतिबंध (डार्क जोन) से जिला बाहर आ गया। अब ग्रामीण बो¨रग करा सकते हैं। सांसद ने बताया कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के मामले में जिला नजीर बना है। केंद्र सरकार से उसे अपनाते हुए पूरे देश में इस तरह का कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया है। इस बाबत एक पत्र डीएम को मिला भी है। कहा कि भदोही शहर में जमीन की तलाश की जा रही है। उसके बाद सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, ताकि सुदूर से आने वालों को दिक्कत न हो। वार्ता के दौरान सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र दुबे, नगर अध्यक्ष ¨प्रस गुप्ता, सुनील कुमार, दीपक मिश्रा, शिव कुमार मिश्रा, अमरेश मिश्रा आदि थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.