![Naveen's picture Naveen's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-431-1558974689.jpg?itok=_MJER8HE)
RGA newsप्रतापगढ़(ब्यूरो चीफ)नवीन मिश्रा प्रथम ब्लॉक की ग्राम पंचायत परसौली में ज्येष्ठ के चौथा बड़े मंगलवार पर राष्ट्रीय मानवा अधिकार कानून सुरक्षा संघ "ट्रस्ट" भारत के कार्यकर्ताओ ने विशाल भण्डारे का आयोजन किया गाँव की हर गली में . बंजरगबली के नारों से गूंज उठी। ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार पर परसौली ग्राम के , बाबा चौराहा, खड़कपुर , कानपुर नगर के परसौली गांव के हनुमान जी के मंन्दिरो में भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बंजरगबली के दर्शन करते हुए भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से शुरू हुआ यह भण्डारा शाम 5 :00 बचे तक बराबर चलता रहा। भण्डारे का आयोजन सभी भक्त तथा राष्ट्रीय मानवा अधिकार के कार्यकर्ता ने मिलकर किया बड़े मंगलवार पर बजरंग बली के प्रसाद के लिए भक्तों की भीड़ लग गई। हनुमानजी के ऐसे शुभ अवसर पर गाँव के सहयोगी भक्त जीवन लाल उर्फ छोटू बाबा सहयोगी अमन शर्मा, सुमित सविता, अंशु वर्मा, करण, संजीव राजपूत, रत्नेश राजपूत ,राष्ट्रीय मानवा अधिकार , कानपुर के जिला सचिव अमित दिवाकर एवं गाँव के हजारो की संख्या में लोग इस विशाल भण्डारे में मौजूद रहे तथा प्रसाद ग्रहण किया !