
Rga news
पोरबंदर के तटीय क्षेत्र के पास सदियों पुराने भूतेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा ढह गया है।...
अहमदाबाद:-पोरबंदर के तटीय क्षेत्र के पास सदियों पुराने भूतेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा चक्रवात 'वायु' द्वारा चली तेज हवाओं और समुद्री लहरों के कारण ढह गया है। बता दें कि बेशक अब ये तूफान किसी दूसरी दिशा में चल पड़ा हो, लेकिन इसके द्वारा उत्पन्न हुई तेज हवाएं और शक्तिशाली लहरों की वजह से सदियों पुराने मंदिर को भी हानि पहुंची है।
गुजरात सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी पंकज कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा था कि Cyclone Vayu के कारण अभी तक किसी के घायल होने का या मारे जाने की कोई खबर नहीं है। वहीं, चक्रवात का फिलहाल गुजरात के हवाई अड्डों पर कोई असर नहीं पड़ा है। सूरत, भुज, केशोद, कांडला, जामनगर, वडोदरा, अहमदाबाद में स्थिति सामान्य है। दीव, पोरबंदर और भावनगर के हवाई अड्डे पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
हालांकि, चक्रवात वायु के कारण क्षेत्र में बहुत तेज हवाएं चलीं और समुद्र की लहरें भी काफी खतरनाक नजर आ रही थी। जिले के वेरावल तटीय क्षेत्र में मछुआरों ने दावा किया है कि चक्रवात के प्रभाव के कारण कम से कम 40 से 45 नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गईं।