आर्ट ऑफ लिविंग देगा युवाओ को नई दिशा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

युवाओं के लिए होने जा रहा है वाईएलटीपी( यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम)का आयोजन।

नशा मुक्ति रोकने के लिए तैयार होंगे युवाचार्य।

पूरे भारत मे एक साथ होगा वाईएलटीपी का शुभारंभ।

ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी के जरिए श्री श्री पूरे भारत में वाईएलटीपी कर रहे युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

15 अप्रैल को सुबह बरेली रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज हॉल में होगा शुभारंभ।

योग्यता के आधार पर बनेंगेे सर्टिफाइड युवाचार्य...करेंगे युवाओ को जागरूक।

किसी भी देश की दिशा व दशा उसके वर्तमान युवाओ पर ही निर्भर करती है जहां युवा सही मार्गदर्शन नही मिल पाने पर कब भटकाव की स्थिति में आकर पथ भ्रमित हो जाता है जिसका समय रहते अनुमान भी नहीं लग पाता,ऐसे में पूरे भारत मे युवाओं को अभिप्रेरित करने व उनमे नया ज्ञान,नई ऊर्जा भरने का बेहतरीन कार्य करने जा रही है आर्ट ऑफ लिविंग।
युवाओ को जागरूक करने लिए आर्ट ऑफ लिविंग ने "जागा भारत हुआ प्रकाश,व्यक्ति विकास से राष्ट्र विकास" का संदेश भी दिया है।

आर्ट ऑफ लिविंग एबीसी मेंबर विशेष कुमार ने बताया युवाओ को वाईएलटीपी के माध्यम से सर्टिफाइड युवाचार्य तो बनाया ही जाएगा साथ ही साथ हम लोग उनमे नशामुक्ति रोकने,नेतृत्व क्षमता,व्यक्तित्व विकास,संचार कौशल के गुणों को भी विकसित करेंगे।
आज का युवा तनाव के चलते नशे के गर्त में गिरता जा रहा है,कम उम्र में ही युवा बड़े बड़े अपराध करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, जिसका मूल कारण है तनाव,गुस्सा जो उन पर हावी है और ये सब युवाओ को आज भीतरी रूप से कमजोर बना रहा है इस पर सभी को एक जुट होने की आज अवश्यकता है।युवा मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है इसी के चलते इतने बड़े स्तर पर पूरे पैन इंडिया में एक साथ 
वाईएलटीपी आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया इस आठ दिवसीय कोर्स में पूरे भारत मे कोर्स करने वाले युवाओं को प्राकृतिक कृषि,आयुर्वेद एवम औषधियों का प्रारंभिक ज्ञान,उद्योग एवं रोजगार के अवसर,समय प्रबंधन,सामाजिक उत्तरदायित्व,तनाव मुक्त जीवन,संचार कौशल,विश्वास बहाली,शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जैसी तमाम चीजें युवाओं को सीखने को मिलेंगी।

कोऑर्डिनेटर व सीनियर टीचर नीता मूना ने बताया वाईएलटीपी के माध्यम से युवाओं को सशक्त किया जाएगा जिससे आज के युवा भटकाव में ना आए युवाओ को योग प्राणायाम ध्यान के साथ साथ बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।18 से 35 वर्ष के युवा वाईएलटीपी में हिस्सा लेने जा रहे हैं।सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं अलग-अलग टीमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगी हुई हैं युवाओं में भी         वाई एलटीपी को लेकर खासा उत्साह है।22 अप्रैल को इसका समापन किया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.