आंबेडकर जयंती पर जिला मुख्यालय में रैली निकाली

Praveen Upadhayay's picture

चंपावत में शोभायात्रा निकालते लोगों की एक झलक 

ब्यूरो चीफ चंपावत: तुलसी शर्मा 

जिले में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। मुख्यालय में बैंडबाजे की धुन के बीच झांकियां निकाली गई। खटकना पुल से निकाली रैली जीआईसी चौक तक निकाली गई।

आंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से खटकना पुल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजमोहन टम्टा ने की। इस मौके पर राजेश गोरकेला, मदन राम, हरीश राम, मुकुल किरन, राजू अटिलयाल आदि ने विचार रखे। काली कुमाऊं शिल्पकार सभा के भैरवां स्थित कार्यालय में अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में हुई विचार गोष्ठी में नारायण राम, लक्ष्मण सिंह तड़ागी, विनोद वर्मा, रमेश गौतम, राजेंद्र सिंह रैंसवाल आदि ने विचार रखे। कांग्रेस कार्यालय में विकास साह, विजय वर्मा, विपिन जोशी, हरीश चौधरी, रोहित बिष्ट, हरगोविंद बोहरा आदि ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।

लोहाघाट में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। आंबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम आरसी गौतम तथा विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह बृजवाल रहे। बामसेफ अध्यक्ष पूरन राम टम्टा, रोशन लाल, विकास भारती, सुभाष विश्वकर्मा, गजेंद्र राम आदि मौजूद रहे। पीजी कॉलेज में नीरज कालाकोटी के नेतृत्व में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर रमेश विश्वकर्मा, गंगा आर्या, गोविंद वर्मा, आनंद अधिकारी रहे।

बाराकोट में प्रहलाद सिंह अधिकारी, नारायण राम, नवीन अधिकारी, कमल कालाकोटी, भवान राम, हेमा देवी रहे। लोहाघाट में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव भुवन चौबे, गोविंद मेहता, प्रदीप देव, चंचल कुंवर आदि ने भी अंबेडकर को याद किया। नगर में विपिन गोरखा के साथ लोगों ने सीएचसी में भर्ती मरीजों को फल बांटने के साथ रामलीला मैदान की सफाई की। लोहाघाट ब्लाक में खंड विकास अधिकारी नारायण सिंह बोहरा की अध्यक्षता और भूपेंद्र प्रकाश जोशी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सीएस बिष्ट, दीपक मेहता, केदार दत्त, जोगा राम आदि मौजूद थे।
आंबेडकर जयंती पर आकर्षक झांकियां निकाली
टनकपुर/ बनबसा। आंबेडकर जयंती पर महाबोधिसत्व मिशन के तत्वावधान में अंबेडकर पार्क से डॉ. आंबेडकर, भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई की आकर्षक झांकियां निकाली। कार्यक्रम में लोगों ने डा. आंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर  मिशन के अध्यक्ष घासी राम,  महामंत्री राकेश बाल्मीकि, प्यारेलाल गौतम, चंद्रपाल सागर, अभय गौतम, श्याम कुमार गौतम, विनय सागर, गुलशन सागर, विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि, पूर्व सभासद तुलसी कुंवर, मीना देवी मौजूद थे। बनबसा में जाटव समाज के अध्यक्ष मनोज जाटव और वाल्मीकि समाज विकास परिषद अध्यक्ष प्रेमपाल और के नेतृत्व में डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। आंबेडकर ग्राम फागपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में प्रधान गीता देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.