अमेरिका में 6 साल की बच्ची को लू लगने से मौत हो गई

Praveen Upadhayay's picture

अमेरिका के एरिजोना में एक छह साल की भारतीय बच्ची की लू लगने से मौत हो गई है। भारतीयों का यह समूह मेक्सिको सीमा से अमेरिका में दाखिल होना चाहता था। ...

वाशिंगटन:-अमेरिका के एरिजोना में एक छह ल की भारतीय बच्ची की लू लगने से मौत हो गई है। अमेरिकी सीमा पट्रोल ने शुक्रवार को बताया कि बच्ची की मां उसे अन्य प्रवासियों के पास छोड़कर पानी की तलाश में चली गई थी। गुरप्रीत कौर नाम की यह बच्‍ची जल्द ही अपना सातवां जन्मदिन मनाने वाली थी। बता दें कि एरिजोना के दक्षिणी रेगिस्तान ल्‍यूकविले में इस साल भयावह गर्मी से प्रवासी बच्चों की यह दूसरी मौत है।

अमेरिकी सीमा पट्रोल एवं पीमा काउंटी ऑफिस ऑफ द मेडिकल इक्‍जामिनर (U.S. Border Patrol and the Pima County Office of the Medical Examiner, PCOME) ने बताया कि एरिजोना के में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस (108 degrees Fahrenheit) तक पहुंच गया था। अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर प्रवासी लोगों की संख्या बढ़ रही है, और अधिक गर्मी होने के कारण अब ये चिंता का विषय बन गया है।

आव्रजन अधिकारियों के मुताबिक, मेक्सिको से अमेरिका आने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ रही है। ये भारतीय उन हजारों अफ्रीकी और एशियाई प्रवासियों में शामिल हैं जो अमेरिका जाना चाहते हैं। बताया जाता है कि इन मां बेटी के साथ तीन अन्‍य भारतीय थे।

अधिकारियों के मुताबिक, गुरप्रीत की मां एक अन्य महिला के साथ पानी के तलाश में गई थी। वापस आने पर उसे अपनी बेटी नहीं मिली। चूंकि गुरप्रीत की मां को अंग्रेजी बोलना नहीं आता था इसलिए उसने इशारों में अधिकारियों को बताया। इसके बाद अमेरिका और मेक्सिको के अधिकारियों ने करीब चार घंटे बाद कुछ मील की दूरी पर गुरप्रीत की लाश बरामद की। मौत का कारण गर्मी बताया जा रहा है।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.