
Rga news
वड़ोदरा के एक होटल में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे चार कर्मचारियों समेत सात लोगों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार इनकी मौत दम घुटने के कारण हुई है। ...
अहमदाबाद:-वड़ोदरा के पास एक होटल के सीवरेज टैंक की सफाई करने उतरे सात मजदूरों की जहरीली गैंस के कारण मौत हो गई। होटल मालिक घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर वड़ोदरा और भरुच के रहने वाले थे। होटल मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
मृतकों की पहचान महेश हरिजन, विजय अरंविदभाई हरिजन, सहदेव वसावा, विजय वसावा, अशोक हरिजन, हितेश हरिजन और अजय वसावा के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के डभोई क्षेत्र में स्थित दर्शन होटल में शनिवार सुबह सीवरेज टैंक की सफाई करने के लिए सात मजदूर गये थे। होटल के पीछे बने सीवरेज टैंक में सफाई करने के पहले एक मजदूर उतरा। लेकिन कुछ देर बाद उसका दम घुटने लगा। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक सभी मजदूर टैंक में उतरे सभी की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना पाते ही वड़ोदरा पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड का काफिला भी आ पहुंचा। जवानों ने टैंक में से सभी मजदूरों के शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद होटल मालिक महजन रजाक फरार हो गया है।
पुलिस की प्राथमिक जांच के बाद पता चला है कि मृतकों में चार मजदूर और तीन होटल के वेटर थे। सीवरेज टैंक में उतरने के लिए मजदूरों के पास कोई आधुनिक साधन नहीं थे। प्राथमिक द्रष्टिया यह होटल मालिक की बड़ी लापरवाही है। घटना के बाद से वह फरार है। फिलहाल होटल मालिक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर उसके सभी ठिकानो पर छापेमारी की जा रही है।