
RGA News
नानी की मौत की सूचना पाकर बाइक से रात में निकला युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। उसकी मौत के साथ ही घर में कोहराम मच गया। अब नानी के साथ नाती का दाह संस्कार साथ होगा। ...
आजमगढ़:- नानी की मौत की सूचना पाकर बाइक से रात में निकला युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। उसकी मौत के साथ ही घर में कोहराम मच गया। अब नानी के साथ नाती का दाह संस्कार साथ होगा। सरायमीर कस्बा के मोहल्ला ठठेरी बाजार निवासी साकेत कुमार (18) पुत्र राम अजोर मौर्या की मार्ग दुर्घटना में रविवार को साढ़े बारह बजे रात्रि में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरेवां मोड़ के समीप मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने पैतृक गांव जौमा, फूलपुर गया था। उसके चाचा की लड़की की तबीयत खराब थी और उसका फूलपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। परिजनों के मुताबिक वह उसे देखने गया था।
वहीं दूसरी ओर उसकी नानी की रविवार को 8 बजे रात्रि में मौत जो गई थी। नानी के मौत की खबर सुनकर साकेत बाइक से सरायमीर घर आ रहा था कि साढ़े बारह बजे रात्रि में जैसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरेवां के समीप पहुंचा, कोई जानवर आ गया। बाइक अनियंत्रित हो कर बिजली के खम्बे से जा टकराई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक ठठेरी बाजार, पुराना थाना से सभासद राम शरण मौर्य का भांजा है। परिजनों के अनुसार नानी के साथ ही नाती का दाह संस्कार किया जाएगा।