![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
आदि गंगा मां गोमती की धारा को अविरल रूप देने के लिये पीलीभीत जिला प्रशासन गोमती उद्गम पर रात दिन काम करा रहा है
बरेली संवाददाता
बरेली: आदि गंगा मां गोमती की धारा को अविरल रूप देने के लिये पीलीभीत जिला प्रशासन गोमती मैया के भक्तों के साथ रात दिन एक किए हुए है। वहीं फुलहर झील को आकर्षक रूप देने के लिए कार्य शुरू किए जा रहे हैं।अ झील के चारों ओर सौर ऊर्जा लाइटें लगाई जानी हैं। वहीं इनसे अब रात के अंधेरे में श्रद्धालु को काफी सुविधा मिलेगी।
बरेली मंडल के पीलीभीत के माधोटांडा में उद्गम स्थल तीर्थ से नदी की धारा को अविरल रूप देने के लिए 2 अप्रैल से अभियान जारी है। उद्गम स्थल से जनपद की सीमा तक नदी की धारा को आगे बढ़ाने के लिए 16 ग्राम पंचायतों में नदी के बहाव के लिए ¨चहित जमीन की खुदाई की जा रही है। वही उद्गम स्थल तक माइनर का पानी पहुंचाने के लिए मनरेगा श्रमिक फीडर बनाने का कार्य कर रहे हैं। उद्गम स्थल को आकर्षक बनाने के लिए शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी से कुछ नई सौगात मिलने की उम्मीद क्षेत्रवासी कर रहे हैं। वही जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग से झील के चारों ओर फूल पौधों को लगा कर आकर्षक बनाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट संयंत्र योजना अंतर्गत 5 लाइटें उद्गम स्थल पर लगा दी गई हैं। झील के चारों कोनों पर चार लाइटें लगाई गई हैं। वहीं एक लाइट मंदिर के निकट लगाई गई है। इन सोलर लाइटों के लगने से उद्गम स्थल और आकर्षक हो गया है। लाइटों की रोशनी में देर रात तक झील किनारे लोग आनंद ले सकेंगे। वहीं नेडा के प्रतिनिधि राजनारायण मिश्रा व प्रधानपति राममूर्ति ¨सह ने बताया माधोटांडा बाजार में भी छह सोलर लाइटें लगाई गईं हैं। श्री मिश्रा ने बताया छह सोलर लाइटें रमनगरा बाजार में भी रविवार तक लगा दी जाएंगी।