
RGA News
हापुड़ अड्डे पर एसपी ट्रैफिक ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण करने वाले 62 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।...
मेरठ:- एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में रविवार को हापुड़ अड्डे चौराहे के चारों ओर चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान की दुकानदारों ने थोड़ी देर में ही धज्जियां उड़ा दी। एक तरफ से पुलिस टीम दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाती जा रही थी, चंद मिनटों बाद ही दुकानदारों ने वह सामान दोबारा दुकानों के बाहर रख दिया। जिसके बाद एसपी ट्रैफिक ने ऐसे 62 दुकानदारों के खिलाफ नौचंदी, लिसाड़ी गेट और कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज के निर्देश दिए गए।
यह है मामला
शनिवार को बेगमपुल और जीरो माइल से अतिक्रमण हटाने की तर्ज पर रविवार को एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेयी ने पुलिस टीम के साथ हापुड़ अड्डे चौराहे के चारों ओर अभियान चलाया। गढ़ रोड पर युग हॉस्पिटल के बाहर नगर निगम की पार्किंग के नाम का बोर्ड लगा हुआ था, जिसे अवैध पाया गया। एसपी ने पार्किंग ठेकेदार के साथ हॉस्पिटल संचालक पर भी नौचंदी इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। उसके बाद पुलिस टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाती हुई हापुड़ अड्डा चौराहे पर पहुंची। चौराहे के चारों ओर नौचंदी, लिसाड़ी गेट और कोतवाली थाना क्षेत्र है, जहां दुकानों के बाहर दुकानदारों ने सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा था। पुलिस ने रखा सामान हटवाया। इस बीच पुलिस टीम चौराहे पर जमा हुई तो चंद मिनटों में ही इन दुकानदारों ने बाहर दोबारा सामान रख दिया। जिसे देख एसपी ट्रैफिक भड़क गए। कई दुकानदारों को नसीहत दी। वहीं ऐसे 62 दुकानदारों पर केस दर्ज करने के निर्देश तीनों थाना पुलिस को दिए। कई दुकानों का बाहर रखा सामान भी जब्त किया गया। अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा, बसंत अधिकारी, विक्रम सिंह, दीन दयाल दीक्षित व तीन थानों की पुलिस मौजूद थी।
35 ई और 20 चस्पा हुए चालान
ट्रैफिक इंस्पेक्टर दीन दयाल दीक्षित ने बताया कि हापुड़ अड्डे पर पुलिस ने 35 ई-चालान, 20 चस्पा चालान किए। वहीं सड़क पर खड़ी 12 ऐसी गाडिय़ों को पुलिस लाइन भिजवाया गया, जो सड़क पर खड़ी थी और उनके कारण जाम लगा हुआ था। 62 दुकानदारों पर केस दर्ज होगा।
इनका कहना है
यह अभियान हर रोज नए चौराहे पर चलाया जाएगा। अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। दुकानों के बाहर रखे सामान और सड़क पर खड़ी गाड़ी से ही जाम लगता है। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर हर रोज मुकदमा दर्ज होगा।
- संजीव बाजपेयी, एसपी ट्रैफिक