RGA News
एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर रविवार को सुबह पुलिस कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन सभी थाने पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों ने रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक अपने अपने कार्यालय की सफाई की।...
आजमगढ़: एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर रविवार को सुबह पुलिस कार्यालय से लेकर पुलिस लाइन, सभी थाने, पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों ने रविवार को सुबह सात बजे से नौ बजे तक अपने अपने कार्यालय की सफाई की। एसपी से लेकर पुलिस के अधिकारी, थानेदार और सिपाही भी इस सफाई अभियान में जुटे रहे ।
प्रधानमंत्री की ओर से चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों के साथ ही कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को दो घंटे का श्रमदान कर सफाई करने का निर्देश दिया था। उन्होंने आदेशित किया कि वे अपने-अपने कार्यालय थाना व चौकियों की सफाई करने के साथ ही वहां के प्रभारी उसका वीडियो व फोटो बनाकर उनके वाट्सएप ग्रुप भी अपलोड करेंगे, ताकि पता चल सके कि कहां-कहां साफ सफाई हुई और कौन-कौन लोग श्रमदान में शामिल हुए। एसपी रविवार की सुबह सात बजे स्वयं श्रमदान के लिए अपने कार्यालय पर पहुंचे। उनके आने से पूर्व ही पुलिस कार्यालय के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी के साथ ही कर्मी भी आ गए थे। एसपी ने जहां अपने कार्यालय की स्वंय सफाई शुरू की तो वहीं सभी शाखाओं के कर्मी व प्रभारी भी सफाई अभियान में जुट गए। कार्यालय के साथ ही कार्यालय परिसर की सफाई की गयी। इसी के साथ ही सभी थाने व चौकियों पर भी सफाई की गयी। एसपी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत अगर सभी लोग जागरूक हो जाए तो अपने घर और संस्था के साथ-साथ गली मोहल्ले की गंदगी दूर होगी और स्वच्छ नजर आएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज से ही लोगों का स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहेगा।