RGA News
विश्व कप क्रिकेट में प्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया को विजयश्री मिली। इस जीत की खुशी में शहरवासियों में जश्न का माहौल रहा। आतिशबाजी भी हुई।...
प्रयागराज:- विश्व कप क्रिकेट में रविवार को जोरदार मुकाबले में एक बार फिर भारत का परचम कायम रहा। भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद शहर में जश्न का माहौल रहा। रात में ही लोग सड़कों पर निकल आए और जीत की खुशी में सराबोर दिखे। आतिशबाजी भी की गई।
भारत की जीत पर रात में सड़कों पर निकले लोग
भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबले की यूं तो हमेशा प्रतीक्षा खेल प्रेमियों को रहती है। वहीं इस बार हुए महामुकाबले की खुमारी भी शहरियों के सिर चढ़कर बोली। रात 12 बजे के करीब विराट सेना की जीत के बाद जमकर जश्न मनाया गया। चौक, कटरा, कीडगंज, बैरहना, सिविल लाइंस समेत शहर के विभिन्न इलाकों में भारत की जीत पर क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। इस दौरान आतिशबाजी की गई।
टीवी के सामने जुटे रहे क्रिकेट प्रेमी
महामुकाबले में जीत हार को लेकर उत्सुकता एक दिन पहले से ही बढ़ गई थी। अवकाश का दिन होने से रविवार की दोपहर में मैच शुरू होने के बाद से ही क्रिकेट प्रेमी टीवी के सामने मौजूद हरे। मैच का लुत्फ उठाने के लिए ज्यादातर लोगों ने अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लिया था ताकि उन्हें मैच देखने में किसी तरह का व्यवधान न होने पाए। मैच शुरू होने के बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा सा पसर गया। महिलाओं का उत्साह भी देखने लायक था।
हर गेंद का लिया आनंद, चौकों व छक्कों पर तालियां
रोहित शर्मा व केएल राहुल और विराट कोहली के चौके-छक्कों पर तालियों की गडग़ड़ाहट से आस-पड़ोस भी गूंज उठता था। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में क्रिकेट के खिलाड़ी भी मैच का लुत्फ उठाते रहे। शाम को आंधी आने पर कुछ क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित होने से मैच देखने में खलल भी हुआ। मैच में भी बारिश से खलल पड़ी। आखिरी सत्र में जीत तय थी, तब भी लोग टेलीविजन से चिपके रहे। कई चाय और पान की दुकानों के साथ ही रेस्टोरेंट में भी टीवी, एलईडी लगी थी, वहां भी भीड़ रही।