
RGA News
बहराइच में दरगाह शरीफ के पास हुआ भीषण हादसा। तीन लोगों की मौत पांच घायल। ...
बहराइच:- जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार सुबह तीन बाइक सवार आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी लोग दूर जा गिरे। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। व अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह है मामला
मामला बहराइच के दरगाह शरीफ के पास का है। दरगाह के पास लगे मेले से लौटते समय ओवर ब्रिज के पास एक भीषण सडक हादसा हुआ। सड़क पर तीन बाइक सवारों की टक्कर हो गई।
तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पीछे बैठे लोग भी छिटक कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पांच लोग शामिल हैं।
आमने सामने हुई भिडंत
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक दो बाइक सवार आमने सामने से भिड़े। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।