![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली संवाददाता
जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है. दोनों अस्पतालों के बीच सड़क पर अब पुल बनने जा रहा है. इससे सड़क पर आए दिन जाम में स्ट्रेचर नहीं फंसेगे. अस्पताल प्रबंधन ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. जल्द ही बजट आने के बाद पुल निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
महाराण प्रताप मंडलीय चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग सड़क पार है. इस पुरानी बिल्डिंग में हड्डी, बर्न वार्ड समेत आपरेशन थिएटर और मेस है. अक्सर इमरजेंसी से मरीजों को स्ट्रेचर पर वार्ड में ले जाते समय जाम लग जाता है।
बीते शुक्रवार को लखनऊ में हुई मीटिंग में इस सड़क पर पुल बनाने को मंजूरी मिल गई है. पुल बन जाने के बाद मरीजों को काफी सहूलियत होगी।