
RGA News, ब्यूरो चीफ रोहित तिवारी
रविवार को नगर थानाक्षेत्र के पोखराबाजार ग्रामसभा के बनकटिया गांव की अनुसूचित बस्ती में लगी आग से 14 घर तबाह हो गए। एक गाय जलकर मर गई जबकि उसकी बछिया गंभीर रूप से झुलस गई है। दोपहर 3.30 बजे नंदू के मड़हे से अचानक उठी लपटों ने अगल-बगल के घरों को चपेट में ले लिया। तेज हवा की वजह से आग फैलती चली गई।...
बस्ती: रविवार को नगर थानाक्षेत्र के पोखराबाजार ग्रामसभा के बनकटिया गांव की अनुसूचित बस्ती में लगी आग से 14 घर तबाह हो गए। एक गाय जलकर मर गई जबकि उसकी बछिया गंभीर रूप से झुलस गई है। दोपहर 3.30 बजे नंदू के मड़हे से अचानक उठी लपटों ने अगल-बगल के घरों को चपेट में ले लिया। तेज हवा की वजह से आग फैलती चली गई। राम नयन की पत्नी सुनीता ने बताया कि वह किसी तरह नई बहू को लेकर निकल पाईं। बहू के तमाम सामानों के साथ उसकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। अयोध्या प्रसाद के घर में अनाज वह इंजन जलकर राख हो गया। रामचंद्र की पत्नी गुड़िया के आंसू नहीं रुक रहे थे। उनकी पूरी गृहस्थी तबाह हो गई है। विभूति प्रसाद,चैतू,इंदर, राम आधार, लल्लू ,मुखलाल, अयोध्या प्रसाद ,बद्री प्रसाद, रामकुबेर व राजाराम के घर इस अग्निकांड में तबाह हो गए हैं। गनीमत यह रही की गांव वालों ने घरों से रसोई गैस सिलेंडर बाहर निकाल लिए थे। अन्यथा बड़ी घटना हो जाती। रूपेंद्र सिंह के मुताबिकफायर ब्रिगेड व पुलिस को कई बार फोन किया गया लेकिन समय से मदद नहीं मिली। जबतक यह लोग पहुंचते तबतक सब कुछ तबाह हो चुका था।